करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : परीक्षा देने जा रहे छात्र पर गुलदार ने हमला कर किया घायल ग्रामीणों में दहशत

जखोली ब्लॉक

RUDRAPRAYAG : जखोली ब्लॉक के लस्या मेहरगांव में परीक्षा देने जा रहे एक 15  वर्षीय छात्र पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। बच्चे की चीख पुकार सुन गांव के ही एक व्यक्ति के वहां समय पर पहुंचने से गुलदार भाग खड़ा हुआ। इस हमले से गांव में दहशत का माहौल है। 

जानकारी के अनुसार जखोली ब्लॉक के लस्या महरगांव के 15 वर्षीय कार्तिक पुत्र किशन सिंह बुटोला आज सुबह अपने घर से परीक्षा के लिए अपने विद्यालय इंटर कॉलेज रामाश्रम के लिए निकला था। गांव से कुछ ही दूरी पर लामर पुल के पास पहुंचते ही उस पर घात लगाये गुलदार ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बच्चा घबरा गया और मदद के लिए शोर मचाने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर पास से गुजर रहे गांव के व्यक्ति गंभीर सिंह बुटोला तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। जैसे ही वे वहां पहुंचे गुलदार उन्हें देखकर भाग खड़ा हुआ लेकिन भागने से पहले वो बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर चुका था। यदि गंभीर सिंह मौके पर नहीं आते तो गुलदार बच्चे को अपना निवाला बना लेता। 

परिवार वालो का कहना है कि कार्तिक की वार्षिक परीक्षा चल रही है और आज उसकी परीक्षा होने के कारण वो अकेले ही स्कूल जा रहा था। उसे अकेला देखकर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया। परिवार वालों ने इस घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी।  कार्तिक को यथाशीघ्र एम्बुलेंस के जरिए इलाज हेतू जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रह है।

गांव वालों का कहना है कि आये दिन हो रहे गुलदार के हमलों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में वन विभाग को अब सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता है, क्योंकि गुलदार कभी भी किसी भी वक्त औरों पर भी हमला कर सकता है। ग्रामीण वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि वे गांव में गुलदार पर नजर रख उसे शीघ्र पकडे। 

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ