करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

खेल समाचार: कश्मीर के सोनमर्ग में आयोजित 8 वें राष्ट्रीय स्नो शू प्रतियोगिता में जनपद चमोली के देवाल ब्लॉक की सरोजनी ने गोल्ड मेडल जीत किया उत्तराखंड का नाम रोशन


कश्मीर के सोनमर्ग में राष्ट्रीय स्नो शू प्रतियोगिता 2024

National Snow Shoe Championship : खेलो इंडिया के तहत कश्मीर के सोनमर्ग में आयोजित 8 वें राष्ट्रीय स्नो शू प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने जीत हासिल की। सीमांत जनपद चमोली की सरोजनी ने उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। सरोजनी ने नेशनल स्नो शू चैंपियनशिप में पदक जीता है। दूसरी ओर स्कीइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए उत्तराखंड की टीम भी गुलमर्ग रवाना हुई। सरोजनी ने अपने जनपद चमोली के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनकी इस जीत से उत्तराखंड और उनके ब्लॉक देवाल में ख़ुशी का माहौल है। 

सरोजनी के कोच मिथलेश पंवार ने बताया कि बर्फबारी के बीच 17 फरवरी को शुरू हुई नेशनल स्नो शू चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सीमांत जनपद चमोली के देवाल ब्लॉक के चौड़ गांव निवासी 20 वर्षीय सरोजनी कोटेडी ने अपने शानदार प्रदर्शन से गोल्ड मेडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता में देश की कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। 

बेहद साधारण परिवार की सरोजनी ने सीमित संसाधनों के साथ तैयारी की और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। सरोजनी के पिता गंगा सिंह काश्तकार हैं और मां रुकमा गृहणी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण सरोजनी 12 वीं के बाद अपनी पढाई जारी नहीं रख पाई। सरोजनी इससे पहले भी कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी है। अब उनका सपना है कि वह ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करे।

दूसरी ओर खेलो इंडिया के तहत कश्मीर के ही गुलमर्ग में 21 से 25 फरवरी 2024  तक होने वाली स्कीइंग प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की टीम रविवार को रवाना हो गई। 48 सदस्यीय टीम के साथ कोच, मैनेजर सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ