कर्णप्रयाग : उत्तराखंड भाजपा के कार्यकर्ता गांव चलो अभियान के तहत जनता से जनता के द्वार जाकर अपनी सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे । इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। आज शुक्रवार को विकासखंड कर्णप्रयाग के ग्रामीण मंडल में गांव चलो अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कार्यकर्ताओं को इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के जिला संयोजक समीर मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों और जनहित की नीतियों की जानकारी गांव चलो अभियान के तहत जनसंपर्क कर सभी ग्रामीणों तक पहुचानी है। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता 24 घंटे कार्य करेंगे, कार्य के दौरान उन्हें गांवों में रात्रि विश्राम करना होगा । सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते 9 वर्षों में किए गए ऐतिहासिक कार्य और फैसलों की जानकारी ग्रामीणों से साझा करेंगे ।
इस अवसर पर कर्णप्रयाग ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष विक्रम मिंग्वाल विकासखंड की प्रमुख श्रीमती चंद्रेश्वरी देवी रावत सहित सभी कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ