करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाली फिल्म रिखुली का किया विमोचन

गढ़वाली फिल्म रिखुली

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्य सेवक सदन में गढ़वाली फिल्म रिखुली का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की संस्कृति और लोकभाषाओं को बढ़ावा देने के लिए फिल्में एक सशक्त माध्यम हैं। फिल्म रिखुली भी हमारी लोक परम्पराओं और मान्यताओं से युवा पीढ़ी को परिचित कराने का सार्थक प्रयास है। फिल्में समाज को दिशा देने के साथ ही युवाओं को हमारी लोक पारंपरिक संस्कृति और भाषा से परिचित कराने का काम करती है। कुछ वर्षों से उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मकारों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हमारी सरकार द्वारा भी फिल्मकारों को सुविधा प्रदान करने हेतु एवं राज्य में फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के माध्यम से रोजगार के नए अवसर सृजित हों, इसके लिए फिल्म नीति में कई बदलाव किए गए हैं।



फिल्म निर्देशक जगत किशोर गैरोला ने बताया कि हमने रिखुली फिल्म में 90 के दशक में पहाड़ी गावों की जीवन शैली, मान्यताओं व परंपरा को संजोने का एक प्रयास किया है। 

इस अवसर पर सचिव दीपक गैरोला, स्वामी चिदानंद मुनि, गीतकार व गायक नरेंद्र सिंह नेगी, वॉलीवूड के प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पाण्डे, फिल्म से जुड़े विजय वशिष्ठ, दीपक ठाकुर, अंजलि नेगी सहित फिल्म से जुडी पूरी टीम आदि मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ