करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी में आयोजित "दिशा ध्याणी थौला मेला” कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग जाने उनके आगमन को देखते हुए क्या रहेगा यातायात प्लान

पौड़ी के लिए ट्रैफिक प्लान

पौड़ी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार 3 फरवरी को कंडोलिया मैदान में आयोजित ‘‘दिशा ध्याणी थौला मेला” कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उनके पौड़ी आगमन को देखते हुए जनपद प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री शनिवार को देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिए पौड़ी के रांसी स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां वे रांसी स्टेडियम का लोकार्पण करने के साथ ही भारत के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। उसके बाद वे कंडोलिया मैदान पहुंचेंगे। रांसी से लेकर कंडोलिया मैदान तक सीएम का रोड शो आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही विभिन्न स्वरोजगारों से जुड़े लाभार्थियों को भी सम्मानित करेंगे। 

मुख्यमंत्री के पौड़ी गढ़वाल आगमन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने जनपद में ट्रेफिक प्लान तैयार किया है। पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि वो शनिवार को तय मार्गों से ही आना जाना करें ताकि यातायात में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

शनिवार को ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान

  • बुआखाल की ओर से आने वाले बड़े वाहन बुआखाल से आयुक्त आवास होते हुए कण्डोलिया वाले मोड़ पर आयुक्त आवास के पीछे पार्क होंगें।
  • बुआखाल की ओर से आने वाले हल्के व छोटे वाहन छतरीधार से आरटीओ कार्यालय होते हुए कंडोलिया मैदान पर सवारी उतारकर ल्वाली मार्ग पर पार्क होेंगे।
  • श्रीनगर से आने वाले भारी वाहन पौड़ी शहर बस अड्डे पर पार्क होगें।
  • श्रीनगर से आने वाले हल्के/छोटे वाहन छतरीधार होते हुए आरटीओ कार्यालय होते हुए कंडोलिया मैदान पर सवारी उतारकर ल्वाली की तरफ पार्क होगें ।
  • टेका रोड़ से आने वाले बड़े वाहन कण्डोलिया में सवारी उतारकर तिराहा थाना, एस.एस.पी. आवास से देवप्रयाग रोड़ पर पार्क होंगे।
  • टेका रोड़ से आने वाले हल्के वाहन ल्वाली की ओर पार्क होंगे।
  • देवप्रयाग की ओर से आने वाले बड़े वाहन एस.एस.पी. आवास के पीछे कांजी हाउस बैरियर पर सवारी उतारकर वापस देवप्रयाग की ओर पार्क होंगे ।
  • देवप्रयाग से आने वाले हल्के वाहन एस.एस.पी. आवास से जिलाधिकारी कार्यालय मार्ग होते हुए सवारी उतारकर वापस देवप्रयाग मार्ग पर पार्क होंगे ।
  • सत्याखाल से आने वाले वाहन सी.एम.ओ. तिराहा से नये बस अड्डे की तरफ पार्क होंगे।

नोट- 1. कार्यक्रम स्थल में शामिल होने वाले लोग निर्धारित स्थल पर पहुंचने के पश्चात् कण्डोलिया तक पैदल आयेंगे।

2. थाना तिराहा से कण्डोलिया मार्ग की तरफ ऊपर कोई भी वाहन नही आएगा, रूट वन वे होने के चलते केवल नीचे को ही वाहन आ सकेंगे।

3. छतरीधार से आर.टी.ओ. होते हुए कंडोलिया मैदान की ओर वनवे होने के चलते वाहन केवल ऊपर की ओर आयेंगे, उस दौरान नीचे नही जायेंगे। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात् ही इस रूट पर वाहन नीचे की ओर जा सकेंगे


  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ