CAR ACCIDENT IN TEHRI : उत्तराखंड के जनपद टिहरी में बड़ा हादसा हो गया। उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से देहरादून जा रही एक कार टिहरी के नैनबाग यमुना पुल के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। नैनबाग के तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममगाई ने इसकी पुष्टि की है । मीडिया के अनुसार हादसा मंगलवार देर रात का है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी बुधवार शाम को मिली।
बताया जा रहा है कार में सवार छह लोग परिवार के एक बीमार सदस्य को लेकर उपचार के लिए देहरादून जा रहे थे। उनके परिजन उनको लगातार फोन कर रहे थे लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था और परिजनों को उनकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रही थी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया और हादसे वाली जगह तक पहुंचकर शवों को खाई से निकाला।
मृतकों के नाम
1- प्रताप(30) पुत्र श्याम सुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
2- राजपाल(20) पुत्र श्यामसुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
3- जशीला(25) पत्नी राजपाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
4– विरेन्द्र(28) पुत्र प्रेमलाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
5- विनोद(35) पुत्र शेरिया, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
6- मुन्ना(38) पुत्र रूपदास, ग्राम देवती मोरी, उत्तरकाशी
0 टिप्पणियाँ