PAURI : जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई है उसके कई नेता पार्टी छोड़ बीजेपी में जा रहे है। बुधवार को पौड़ी के पाबौ ब्लॉक की प्रमुख डॉ. रजनी रावत अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गई हैं।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में पाबौ ब्लॉक की प्रमुख डॉ. रजनी रावत के साथ-साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम सिंह रावत, द्वारीखाल के पूर्व जेष्ठ उपप्रमुख विनोद नेगी, पूर्व प्रधान सुनारगांव दिनेश सिंह पंवार, पूर्व प्रधान बगड़ जसवंत सिंह, अमित रावत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
ब्लॉक प्रमुख डॉ. रजनी रावत ने बताया कि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में श्रीनगर विधानसभा में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे हैं उनके विकास कार्यों को देखते हुए वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुई हैं। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख थलीसैंण मंजू रावत, जिला पंचायत सदस्य गणेश राठी, सुखदेव चौधरी, कमल रावत आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ