जोशीमठ : वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता व बागवानी बोर्ड के केंद्रीय निदेशक वीरेंद्र जुयाल ने पौड़ी गढ़वाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 40 वर्षो से निरंतर भारतीय जनता पार्टी की सेवा कर रहे हैं और अब उनकी प्रबल इच्छा है कि वह चुनाव लड़कर गढ़वाल के लोगों लिए कुछ नया कर सकें।
जनपद चमोली के माणा बॉर्डर में हिम वीरों के साथ गणतंत्र दिवस मना कर वापस लौटे वीरेंद्र जुयाल ने जोशीमठ में प्रेस वार्ता की । इस दौरान उन्होंने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि वह पिछले लगभग 40 वर्षों से गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, होली और दीपावली जैसे बड़े पर्व सीमावर्ती इलाकों में मनाते आ रहे हैं, और उनका पूरा प्रयास रहता है कि वह अधिक समय सीमा से जुड़े लोगों को दे सकें। उन्होंने इस गणतंत्र दिवस को खास बताते हुए कहा कि यह गणतंत्र दिवस राम मय है तीन दिन पहले प्रभु श्री राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ है इसलिए पूरा भारत वर्ष आज राम मय गणतंत्र दिवस मना रहा है। जुयाल ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहा कि यदि पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी चाहे तो वह पौड़ी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी करेंगे और बहुमत के साथ चुनाव जीत कर गढ़वाल के विकास के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे।
जोशीमठ है भारतीय संस्कृति का उद्गम
जोशीमठ के वर्तमान हालातो पर उन्होंने कहा कि जोशीमठ कोई छोटी-मोटी जगह नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति का उद्गम है यही से पूरे देश में सनातन और भारतीय संस्कृति का संचार होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकारी जोशीमठ के लोगों के साथ है। और यहां के लोगों के साथ कभी भी अहित नहीं होने देंगे। कहा कि जोशीमठ के लोगों की सुरक्षा का भी सवाल है सरकार जो करेगी अच्छा करेगी।

0 टिप्पणियाँ