गाजियाबाद : उत्तराखंडी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड कुमाऊं समाज सेवा समिति की ओर से 9वां वार्षिक उत्तरायणी कौतिक उत्सव 26 जनवरी को वैशाली के सेक्टर-2 राम वाटिका पार्क में मनाया गया । इस एक दिवसीय महोत्सव में दिल्ली एनसीआर के हजारों लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
समिति के अध्यक्ष हरीश शाह ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ । इसके बाद मुख्य अतिथि पी आर फिल्म प्रोडक्शन के प्रेम सिंह व राजेंद्र प्रसाद भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । समिति ने अपने अतिथियों को मंच पर सम्मानित किया । उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम का मंच संचालन उत्तराखंड फिल्म जगत के प्रसिद्ध कलाकार पन्नू गोसाई द्वारा किया गया । आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ साथ उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान, खानपान के स्टॉल भी लगाए गए थे।
समिति के मीडिया प्रभारी चंदन सिंह ने कहा कि इस अवसर पर समिति ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए एवं निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया और दिल्ली एनसीआर की विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संथाओं को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकारों माया उपाध्याय, किशन महिपाल, राकेश खानवाल, शगुन उनियाल, गीता बिष्ट, भगवत मनराल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों देकर समा बांध दिया।
इस कार्यक्रम में सी बी नेगी , सुरेश पांडे, आदित्य घड़ियाल ,राजेंद्र बिष्ट, पी एन शर्मा, दिनेश चंद्र खुल्बे ,संजीव गुप्ता ,केवल खोलिया ,दिग्मोहन नेगी ,अरुण चौहान, नीमा भगत, नरेश ठाकुर, ज्ञान सिंह बिष्ट, बहादुर सिंह, धनंजय कुमार ,दीपक भट्ट ,विजय वर्मा, प्रकाश चंद शर्मा, सुमित नेगी, संजय चौहान ,योगेश कुमार गंभीर, मोहन सिंह रावत ,विक्रम बिष्ट, बालम सिंह घुगतियाल,सुरेंद्र सिंह भंडारी ,नरेश उपाध्याय, रमेश चंद जोशी, रतन सिंह बोरा, दीपू बिष्ट पूर्व जिला पंचायत सदस्य, महेंद्र सिंह बिष्ट आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहें।
स्थानीय निगम पार्षद गौरव सोलंकी ने कार्यक्रम में पधार कर उत्तराखंडी संस्कृति को सराहा और सुंदर कार्यक्रम के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं व इस कार्यक्रम को और भव्य रूप देने के लिए अगले वर्ष पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हरीश शाह, उपाध्यक्ष गोपनाथ गोस्वामी, महासचिव बी डी सनवालस, सचिव जगदीश पटवाल, कोषाध्यक्ष नरेश पटवाल, सांस्कृतिक सचिव प्रताप भैरव भाकुनी, वित्तीय सलाहकार जीवन चंद्र, रमेश रावत, गिरीश जोशी, हेमंत जोशी, मोहन चंद्र, प्रकाश चंद्र पांडे, राजेंद्र त्रिपाठी, सुनील उनियाल, जगदीश जोशी ,ललित जोशी , वी डि उप्रेती, पूरन पटवाल , बाला दत्त शर्मा, कुंदन बिष्ट, नरेंद्र गार्गी, मदन बिष्ट ,रामदत्त सती , शेखर चंद्र सती, श्याम सिंह नेगी, जगत भाकुनी, पूरन पांडे, मनीष नेगी, हरीश सिंह नेगी, त्रिभुवन मठपाल के अलावा अन्य अनेकों संस्कृति प्रेमी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ