दिल्ली/एनसीआर : उत्तराखंड लोक भाषा संरक्षण समिति द्वारा रविवार 28 जनवरी को 10-डी, रॉयल, शिप्रा सनसिटी, इंदिरपुरम में उत्तराखंडी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी कवि श्री रमेश बंदूणी, भाजपा युवा नेता श्री सागर रावत, प्रसार भारती संवाददाता, उप निदेशक श्री प्रेम कुकरेती, वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता श्री धीरेन्द्र ध्यानी तथा साहित्यकार सुश्री रामेश्वरी नादान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
कार्यक्रम में आमंत्रित सभी कवियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। कवि सम्मलेन की अध्यक्षता श्री कुंज विहारी मुंडेपी ने की और मंच संचालन श्री बृज मोहन वेदवाल ने किया। कार्यक्रम ड़ा0 कुसुम भट्ट के मंगल गान से शुरू हुआ, तत्पश्चात सभी कवियों ने विभन्न विषयों पर कविता पाठ किया। श्री जयपाल सिंह रावत तथा ड़ा0 कुसुम भट्ट भू कानून पर बेहत सुंदर रचना पेश की । सभी कवियों ने अपनी कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर उत्तराखंड समाज के विद्वानों, वरिष्ठ समाज सेवियों, रंग कर्मियों, साहित्यकारों और समाज से सरोकार रखने वाले प्रबुद्ध जनों ने उपस्थिति दर्ज की। मातृ शक्ति में पूर्व पार्षद मीना भंडारी, कमला रावत, लक्ष्मी रावत, भाजपा नेत्री सुनीता ध्यानी, रेनू उनियाल, सीमा शाही, बिन्नी रावत, बाला देवरानी, जानकी नेगी भंडारी, गीता जोशी तथा पूर्व गाजियाबाद मेयर प्रत्यासी श्रीमती पुष्पा रावत भी उपस्थित रहीं। फिल्मकार मनोज चंदोला, वरिष्ठ रंगकर्मी खुशाल सिंह बिष्ट, असिस्टेंट रजिस्ट्रार उच्चतम न्यायालय आनंद सिंह रावत, विनोद कपटियाल, संजय उनियाल, कुलदीप रावत, मातवर सिंह रावत, बहादुर सिंह जंगपांगी, बहादुर सिंह बिष्ट, हरक सिंह अधिकारी, धीरेन्द्र सिंह बर्तवाल, एल आर कुकरेती, सुरेन्द्र सिंह रावत, जोगा सिंह रावत, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, दीवान सिंह रमोला, कुंवर सिंह रावत, चंद्र प्रकाश बलूनी, मन्नू रावत, अजय देवरानी, रमेश उपाध्याय, कैलाश लखचौरा, नरेंद्र सिंह नेगी, मदन मोहन पुरोहित, पी एस राणा, बी आर पंत, सतेन्द्र सिंह भंडारी, महेश्वर प्रसाद जोशी, दिनेश अधिकारी, आर पी ध्यानी, अनिल रतुड़ी, राजे सिंह रावत, परवीन सुन्दरियाल, प्रशांत जोशी, उज्ज्वल गुसाईं, गौरव शर्मा के साथ साथ अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मेसर्स बट्टू लाल महेंद्र कुमार ज्वेलर्स, अर्श प्रॉपर्टीज ( ए एस बिष्ट), रावत प्रॉपर्टीज (मन्नू रावत), हिमालयन होम्स कंस्टरक्सन (टेकेंद्र सिंह), श्री सतेन्द्र सिंह भंडारी तथा श्री खिमा नंद शर्मा (फूल वालों) का कार्यक्रम संपन्न कराने में विशेष सहयोग रहा।
उत्तराखंड लोक भाषा संरक्षण समिति के मुख्य पदाधिकारी ड़ा0 एस सी जोशी, ड़ा0 के एन कंडवाल, गुंजन तिवारी, कनक पांडे, एस के जोशी, प्रकाश शाही, त्रिलोक सिंह बाणी, चंद्र सिंह रावत तथा शकुंतला सजवाण ने कहा कि समिति उत्तराखंड की बोली, भाषा, संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए उत्तरोत्तर प्रयासरत है। समिति का अगला कार्यक्रम उत्तराखंड की बैठक होली और फूल संक्राति का आयोजन करना है। अपनी संस्कृति को कैसे बचाया और सँजोया जाय, उस पर समिति लगातार कार्य कर रही है।
समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी सज्जनों और देवियों का सम्पूर्ण हृदय की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद किया।

0 टिप्पणियाँ