टिहरी : यहां सोमवार को सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। नगुण-भवान-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर चलती स्कूटी में अचानक भीषण आग लगने से स्कूटी सवार युवती की जलकर मौत हो गई। मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे की है। दानगल्ला के पास स्कूटी में आग लगने से एक युवती बुरी तरह जल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस की दी। सूचना पर पुलिस और 108 सेवा की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही युवती की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि स्कूटी संख्या यूके 07 DB-8771 भवान की तरफ जा रही थी। एक सुनसान जगह पर स्कूटी में अचानक से आग लग गई जिससे स्कूटी पूरी तरह से जल गई है। स्कूटी के पास ही युवती जली हुई अवस्था में मिली । घटना की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि स्कूटी में आग कैसे और क्यों लगी।

0 टिप्पणियाँ