Uttarkashi Tunnel Collapse Updates: सिलक्यारा सुरंग में पिछले दस दिन से फंसे 41 श्रमिकों को बचाने को लेकर रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया गया है। विशेषज्ञों की निगरानी में पाइप डालने का काम जारी है। मंगलवार को बचाव दल को बड़ी सफलता मिली है। बचाव दल के प्रयासों से एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के जरिए पहली बार श्रमिको को देखा गया और उनके साथ संवाद करने की कोशिश की गई। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान भी देखी गई।
a सोशल मीडिया पर चल रही एक वीडियो में श्रमिकों को सपष्ट देखा जा सकता है। इसमें बचाव दल श्रमिकों से बात कर उनकी कुशल क्षेम पूछ रहे हैं। पिछले दस दिन से फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। सुरंग के अंदर अब मजदूरों तक खाना भी पहुंचा जा रहा है । बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर फंसे एक सुपरवाइजर ने अपनी बहन को संदेश भेजा है कि आप हमारी चिंता न करें, हम सभी एक दो दिन में सकुशल बाहर निकल आएंगे।

0 टिप्पणियाँ