MATA MURTI UTSAV : बद्रीनाथ धाम में प्रतिवर्ष की तरह माता मूर्ति उत्सव मंगलवार 26 सितंबर को बामन द्वादशी पर्व पर आयोजित किया जायेगा। इस दिन भगवान बदरीनाथ, धाम में माता मूर्ति के सानिध्य में रहेंगे जिस वजह से इस दिन बदरीनाथ मंदिर बंद रहेगा।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक 25 सितंबर शाम को माणा गांव क्षेत्र के क्षेत्रपाल घंटाकर्ण महाराज बद्रीनाथ पहुंचकर भगवान बदरीनाथ को माता मूर्ति मंदिर में आने का न्योता देंगे। मातामूर्ति में उद्धव जी मातामूर्ति जी को मिलकर भगवान बदरीनाथ की कुशल क्षेम बातयेंगे।
भाद्रपद बामन द्वादशी के अवसर पर अभिषेक पूजा और बाल भोग के बाद सुबह 10 बजे बदरीश पंचायत (बदरीनाथ गर्भगृह) से उद्धवजी की उत्सव डोली रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल संग माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 बजे उद्धव की डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुँचने पर माता मूर्ति और उद्धव की पूजाएं होंगी। बदरीनाथ का दोपहर का भोग भी माता मूर्ति मंदिर में लगेगा। माता मूर्ति से विदा लेकर दोपहर तीन बजे उद्धव की उत्सव डोली बदरीनाथ धाम में विराजमान हो जाएगी। इस दौरान दिनभर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद रहेंगे। शाम के समय बामणी गांव से कुबेर के पश्वा (अवतारी पुरुष) बदरीनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे इसके बाद धार्मिक रस्म संपन्न होगी।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र प्रसाद भट्ट, पुजारी सुशील डिमरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ