अलीगढ़ मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शनिवार को वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कनिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक दमदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोहकर विदाई समारोह को यादगार बना दिया।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डा. संतोष गौतम ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विदाई एक नई शुरुआत है, जहां से विद्यार्थी अपने करियर की दिशा तय करेंगे। प्रो. प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। योगेश कौशिक ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारी पूर्ण क्षेत्र है, जिसमें सच्चाई और निडरता का विशेष स्थान है। मयंक जैन ने कविता पाठ कर शुभकामनाएं दी। वीर प्रताप सिंह ने कहा कि छात्र जीवन की ये यादें हमेशा साथ रहेंगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लवकुश, रामेंद्र, यश, क्षमा, टविंकल, पूजा, शुभा, सोमी, नरेंद्र, युवराज, आदित्य आदि का सराहनीय सहयोग रहा। संचालन कनिका सारस्वत ने किया। इस अवसर पर डा. प्रेमलता के साथ ही ज्ञानेंद्र, खुशबू, अर्जुन, हरीश आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ