करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

आतंकवाद के खिलाफ समस्त राजनैतिक दल एवं धार्मावलंबि एक जुट, यही है नया भारत-सच्चिदानंद पोखरियाल



गाजियाबाद : सैल्यूट  तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन द्वारा राष्ट्र  के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आयोजित  संगोष्ठी में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने कहा कि सरकार और सेना ने जिस तरह  सुनियोजित ढंग से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को कुचलने का काम किया है इसने पूरे विश्व में भारत को एक नई पहचान दी है । उनका संगठन सैल्यूट तिरंगा पूरे देश में ही नहीं अपितु विश्व के 15 देशों में तिरंगे के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए 365 दिन कार्य कर रहा है। संपूर्ण भारत में सेना के शौर्य सम्मान के लिए संगठन द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं। सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सच्चिदानंद पोखरियाल ने कहा कि हमारा देश भारत सदैव से शांति का पक्षधर रहा है । आज ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत पाकिस्तान के भीतर घुसकर यदि आतंकवाद को कुचलने का काम कर रहा है तो इससे विश्व समुदाय को यह समझ लेना चाहिए कि यह भारत की ओर से की गई क्रिया नहीं अपितु जवाब में दी गई प्रतिक्रिया का परिणाम है । भारत  विश्व के समस्त देशों की संप्रभुता का सम्मान करता है किंतु शांति स्थापित करने के लिए यदि दूसरे देश के भीतर घुसकर युद्ध भी लड़ना पड़े तो इसके लिए  नया शक्तिशाली भारत सामर्थवान है ।  पहलगाम 22 अप्रैल को इस्लामिक आतंकवाद ने धर्म पूछ कर जिन 28 हिंदुओं की हत्या की यह केवल व्यक्तियों  की हत्या नहीं वरन हिंदुस्तान की सनातन संस्कृति, हिंदू  आईडेंटिटी और हिंदू आईडियोलॉजी पर प्रहार है। इस अमानवीय और असहनीय  नृशंश हत्त्या कांड  ने देश के भीतर समस्त  राजनैतिक दलों एवं धर्मावलंबियों को इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट किया है , यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। आज भारत की सैन्य शक्ति ने युद्ध के क्षेत्र में नई तकनीक का परीक्षण कर विश्व भर मे नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं । संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी बृजपाल तेवतिया ने कहा कि आज भारत को अपनी शक्ति पीओके को वापस लेने और पाकिस्तान के भीतर छिड़े गृह युद्ध को कूटनैतिक प्रयासों से पाकिस्तान  को टुकड़ों - टुकड़ों में विभाजित करने के लिए झोंक देनी चाहिए। संगोष्ठी में उपस्थित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी  रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान भारत के लिए ही नहीं  अपितु संपूर्ण मानवता के लिए खतरा है। गोष्ठी में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजपाल तेवतिया, राष्ट्रीय संयोजक स्वच्छ भारत अभियान महंत डॉ० गिरिजानंदिनी गिरी, राष्ट्रीय मंत्री सुनील कोठारी, शीला दुबे भारती , प्रिया बिष्ट , ममता झा एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।  संगोष्टी के अंत में बृजपाल तेवतिया जी की स्वर्गवासी माताजी के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । संगोष्ठी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25  मई के दिन सैल्यूट तिरंगा संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में संगठन के आगामी कार्यक्रमों के सापेक्ष में राष्ट्रव्यापी मीटिंग आहूत की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ