करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड के प्रसिद्ध छायाकार, पर्वतारोही अमित साह का आकस्मिक निधन प्रदेश में शोक की लहर

Youtuber, Photographer Amit Sah

DEHRADUN : उत्तराखंड के प्रसिद्ध छायाकार, पर्वतारोही अमित साह के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर नैनीताल और पूरे प्रदेश में शोक छा गया। जानकारी के मुताबिक बीती रात अचानक तबियत बिगड़ने पर उनको परिवार के लोग बीडी पाण्डे जिला अस्पताल लेकर गये जहां इलाज के दौरान उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली । बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्टअटैक के कारण हुई। 

अमित साह प्रसिद्ध छायाकार होने के साथ-साथ पर्वतारोही और ट्रैवलर भी थे। उन्होंने एस्ट्रो ट्रेल को नई पहचान दी थी।यूट्यूब पर उनकी पोस्ट पर मिलियनों व्यूज आते थे। यही नहीं सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी उनके हजारों फॉलोवर्स थे। वे  एक जुझारू, कर्मठ, मुद्दों के प्रति सजग रहने वाले  एक योद्धा थे। दुनिया ने आज ने केवल एक योद्धा को अपितु कैमरे के बाजीगर को खो दिया। 

साह की फोटोग्राफी के चर्चे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी थे। प्रदेश के अधिकतर विभागों ने अपने कैलेंडर में उनके चित्रों को जगह दी थी। कैमरे के तो वो बाजीगर थे। इस कला में वे इतने प्रवीण थे कि उनके द्वारा ली गई तस्वीरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जगह मिल चुकी है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इंटरनेशनल माउंटेन डे के अवसर पर बनाये गए स्पेशल पोस्टर में भी उनकी खींची गई फोटो को जगह दी गई थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ