कर्णप्रयाग : गढ़वाल मंडल निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ. प्रवीन कुमार ने जनपद चमोली में विकासखंड पोखरी के स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभागों में उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एवं वर्तमान में चल रहे डेंगू रोग को ध्यान में रखते हुऐ कर्मचारियों को उचित कदम उठाए जाने के निर्देश दिए साथ ही आमजन को भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक करने को कहा।
डॉ. प्रवीन कुमार बीती रात 8 बजे विकासखंड पोखरी के दूरस्थ गांव बमोथ पहुंचकर एएनएम सेंटर खुलवाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य कर्मियों को उचित स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस मौके पर जिला भेषज संघ चमोली के प्रवंध संचालक एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा, प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान प्रकाश रावत ने स्वास्थ्य निदेशक डॉ प्रवीन कुमार से एएनएम सेंटर में विधुत व्यवस्था बहाल किये जाने तथा हफ्ते में एक बार चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की। डॉ प्रवीन कुमार ने उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।
इस अवसर पर प्रदीप जी के साथ आए अंशु तोमर, उप जिला कर्णप्रयाग चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ हरीश थपलियाल के साथ साथ मातृ शिशु कल्याण केन्द्र बमोथ की एएनएम नेहा बिष्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीक्षा, स्वास्थ्य कर्मी राहुल बिष्ट, आशा कार्यकर्ती सरोजिनी देवी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ