KARNPRAYAG : चमोली जिले में हो रही मूसलाधार बारिश नंदानगर ब्लॉक के सेरागांव गांव पर कल रात मुशीबत बन कर आई। यहां तेज बारिश के कारण सड़क का मलवा मोक्ष नदी में गिरने से नदी का बहाव गांव की तरफ मुड़ गया जिससे सेरागांव के खेत, खलिहान, घराट, गौशाला पानी में डूब गए व आवासीय मकानों को भी भारी खतरा उत्पन्न हो गया है। नदी का विकराल रूप देखकर ग्रामीण किसी तरह जान बचाकर अपने परिवारों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए।
मिली जानकारी के अनुसार नंदानगर क्षेत्र में सोमवार रात करीब 11 बजे भारी बारिश के कारण सड़क धंसने से उसका मलवा मोक्ष नदी में गिरने से नदी का बहाव सेरा गांव की तरफ हो गया जिससे गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। नदी का प्रचंड बहाव महिपाल सिंह गुसाईं के घराट का बड़ा हिस्सा बहा ले गया और मकान को क्षति पहुंची है। गांव के ही अवतार सिंह, पंकज सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह गुसाईं, देवेंद्र सिंह गुसाईं, विजय सिंह, बीरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, सिवाय सिंह, तारा देवी इत्यादि के आवासों को भी खतरा आन पड़ा है। नदी का जल गांव में घुसने से सेरा गांव के लोगों को पूरी रात जागकर बितानी पड़ी।
अचनाक हुए इस हादसे ने पंकज सिंह नेगी, विजोत्तमा देवी व राजेंद्र गुसाईं की गौशालाओं को भी निगल लिया। हालाँकि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन खेतों में लहलहा रही फसल चौपट हो गई। ग्रामीणों ने समय रहते अपने मवेशी और घरेलू सामान बचा लिया किन्तु गांव को अभी खतरा बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ग्रामीणों के रहने की उचित व्यवस्था कर रहा है।

0 टिप्पणियाँ