करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

दुखद खबर : दंगलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने गई दो युवतियों की नयार नदी में डूबने से मौत

दंगलेश्वर महादेव मंदिर

SATPULI : जनपद पौड़ी के सतपुली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दुखद हादसा होने की खबर है । सावन के पहले सोमवार को दंगलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने गई एक युवती व एक किशोरी घाट पर स्नान करते समय पूर्वी नयार नदी में बह गईं। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सतपुली क्षेत्र के ग्राम ओडलसैण की 26 व 15 वर्षीय  लड़कियां अन्य महिलाओं के साथ दंगलेश्वरमहादेव मंदिर में भगवान शिव को जल चढाने गई थीं। पूजा करने से पूर्व दोनों वहां घाट पर नयार नदी में स्नान करने लगीं। बरसात के कारण नदी का पानी काफी चढ़ा हुआ है जिस कारण घाट पर भी फिसलन हो गई थी। नहाते वक्त उन दौनों का  पैर फिसल गया और वह दोनों नदी के तेह बहाव में बह गईं। 

वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय तैराकों ने दोनों की खोजबीन शुरू की तो दोनों घाट से एक किलामीटर दूर मिलीं। लेकिन तब तक 26 वर्षीय युवती की मौत हो चुकी थी। जबकि किशोरी की हालत गंभीर थी जिसको देखते हुए उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतक युवती (26) की पहचान रूबी उर्फ़ सरोज पुत्री श्याम सिंह रावत तथा 15 वर्षीय अदिति उर्फ सोनी पुत्री निर्मल सिंह ग्राम ओडलसैण के रूप में हुई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ