करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में कृषि व खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर पर जाने विशेषज्ञों की राय

हिमाला स्टोर साहिबाबाद

नई दिल्ली : यदि आप उत्तराखंड में स्वरोजगार का मन बना रहे हैं तो इस सप्ताहांत दिल्ली एनसीआर के साहिबाबाद में स्थित हिमाला स्टोर में इस विषय पर एक विचार गोष्टी का आयोजन किया जा रहा हैं जहां इस क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा स्टार्टअप संबंधी सभी जानकारियों से आपका मार्गदर्शन किया जायेगा।
इस गोष्टी में अल्मोड़ा से कमल पाण्डेय जी व उनके स्टार्टअप पार्टनर नमिता जी अपना अनुभव सांझा करने के लिए हमारे बीच में उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा अन्य विशेषज्ञ भी स्टार्टअप की बारीकियों व अपने अनुभवों को आपके बीच रख आपका मार्ग प्रसस्थ करेंगे। 
बता दें कि कमल पाण्डेय जी दिल्ली एनसीआर में एक आईटी कम्पनी में कार्यरत थे जिन्होंने कौरोना काल में अल्मोड़ा उत्तराखंड से अपने स्टार्टअप की शुरूआत की। मशरूम से शुरू हुए इनके स्टार्टअप में आज लगभग 300 से अधिक लोग कार्यरत हैं। मात्र 2-3 वर्षों में ही इनका स्टार्टअप उत्तराखंड की एक पहचान बन चुका है।
इनके स्टार्टअप को उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून में स्टार्ट-अप ग्रैंड चैलेंज के विजेता द्वारा 50 हजार की धनराशि पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
इनका स्टार्टअप 20 Lakh RKVY रफतार (राष्ट्रीय कृषि विकास योजना) केंद्र सरकार की योजना का विजेता भी रहा है।
जीएनटी न्यूज में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन के कार्यक्रम देश की बात सुनाती हूँ के इस लिंक के माध्यम से इनके स्टार्टअप की और अधिक जानकारी मिलती है।
https://youtu.be/UILIDZ-ofRY
स्टार्टअप (स्वरोजगार) के इच्छुक सभी युवाओं, बुद्धिजीवियों व वरिष्ठजनों का रविवार 16 जुलाई 2023 प्रातः 9:00 बजे हिमाला स्टोर शॉप नंबर-SB-36, ब्लॉक B, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-II, नियर चंद्रशेखर पार्क, साहिबाबाद, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ