करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कोटद्वार में टूटा पुल, पत्थर और मलवा गिरने से बद्रीनाथ हाइवे चार जगह हुआ बंद


DEHRADUN : उत्तराखंड के शहरी और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश व भूस्खलन के कारण मलबा आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त तथा सड़कें बाधित हो गई। वहीं आज सुबह कोटद्वार में मालन पुल के अचानक भरभराकर टूट जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। पुल टूटने से भाबर क्षेत्र का कई गांवों से संपर्क टूट गया है। 

बारिश से लैंसडोन की सारी नदियां उफान पर है जिनका कोटद्वार में भी असर दिख रहा है। गूलर झाला के गुर्जर डेरा और लालढंग किलर खान मोटर मार्ग पानी से भर गया है। 

बदरीनाथ हाई वे चार जगह हुआ बंद 

भारी बारिश भूस्खलन के चलते बदरीनाथ हाईवे के छिनका, बेनाकुली, पागलनाला व कंचनगंगा में मालवा और पत्थर आने से बंद है। जिससे यात्रा मार्ग पर तक़रीबन सात हजार यात्री फंसे हुए हैं। हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है। 

अगले तीन दिन मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं। जबकि बृहस्पति वार, शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ