नई दिल्ली : रविवार 18 जून 2023 को पर्वतीय कला संगम द्वारा दिल्ली के पंचकुइया रोड स्थित गढ़वाल भवन के भागीरथी हाल में पर्वतीय युवा महोत्सव एवं पर्वतीय गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर 2 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में नवोदित प्रतिभाओं को उनका हुनर दिखाने का अवसर प्रदान करने के साथ साथ ही प्रतिभावान कलाकारों, संगीत जगत की कुछ हस्तियों और समाज हेतु समर्पित व्यक्तियों को आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया।
गढ़वाली, कुमाउनी एवं जौनसारी अकादमी दिल्ली सरकार के सचिव संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कुलदीप भंडारी, सदस्य बृज मोहन उप्रेती, समाजसेवी सुरेंद्र हलसी, संकल्प बुरांश फिल्म्स के हरीश गौड़ा, जी के पहाड़ी प्रोडक्शन के सैफ हरीश पाठक, बाडुली फिल्म्स के निर्माता कमान सिंह तोपवाल,मुस्कराहट फिल्म के निर्माता विकास कुरियाल, पर्वतीय कला संगम के सरंक्षक उदय ममगाईं राठी, एवं निर्देशक भगवत मनराल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्म का शुआरम्भ किया।
यह कार्यक्रम एक अनूठी मिशाल लिए हुए थे जिसमें उत्तराखंड संस्कृति से जुडी अनजान युवा प्रतिभाओं को पहली बार एक मंच देकर और सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया गया। भगवत मनराल के निर्देशन में पर्वतीय कला संगम के कलाकारों ने युवा गायक गायिकों के द्वारा प्रस्तुत गीतों पर सुंदर नृत्य पेश कर खचाखच भरे सभागार में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े अनेकों लोगों के साथ साथ उत्तराखंड की स्वर कोकिला कल्पना चौहान, प्रसिद्ध संगीतकार राजेंद्र चौहान जी पत्रकार चिंतक चारु तिवारी, समाजसेवी अनिल पंत और अनेकों साहित्यकार, कवी, समाज एवं संस्कृति हितैषी भी युवा प्रतिभाओं को अपना आशीर्वाद देने कार्यक्रम में मौजद थे।
इस अवसर पर पर्वतीय कला संगम के संरक्षक उदय ममगाईं राठी ने कहा कि अगर कुछ करने की चाह हो तो कुछ भी असम्भव नहीं, देश ही नही विश्व मे ख्याति प्राप्त अनेकों नृतक हुए हैं जिन्होंने अलग अलग विधाओं में महारथ हासिल की। इसी मुहिम में उत्तराखण्ड की संस्कृति को विश्व पटल पर एक अलग पहचान बनाये रखने के लिए प्रयासरत भगवत मनराल ने युवाओं की पीड़ा को मध्यनजर रखते हुए एक पहल की जिसमें उन्हें काफी सफलता मिलती नजर आई है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह कार्यक्रम आप सभी मित्रों के सहयोग से और पर्वतीय कला संगम के सभी सदस्यों के दिन रात की तपस्या से सफल हुए है इसके लिए आप सभी को राठी का साधुवाद आभार।
पर्वतीय कला संगम पिछले कई वर्षों से हर रविवार सैकड़ों बच्चो को निःशुल्क नृत्य प्रशिक्षण तो देता आ रहा है लेकिन अब युवा प्रतिभाओं को संगीत के क्षेत्र में मंच प्रदान करने की एक अनूठी पहल भी संस्था ने की है जिसके लिए संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम " युवा महोत्सव" सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
उदय राठी ने पर्वतीय कला संगम के इस आयोजन के सभी सहयोगियों का और सभी सदस्यों का और कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह का आभार प्रकट किया ।

1 टिप्पणियाँ
दिव्य पहाड़ न्यूज़ पोर्टल टीम का और पत्रकार एवं साहित्यकार आदरणीय द्वारिका चमोली जी का आभार अपने पोर्टल पर इस खबर को स्थान देने के लिए,
जवाब देंहटाएं