करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : भैंसियाछाना के पभ्या गांव में योगदिवस की धूम, पूजा भट्ट ने किया आयोजन

योग दिवस 2023

अल्मोड़ा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में ग्राम पभ्या, ब्लॉक भैंसियाछाना, जिला अल्मोड़ा में  देवी दत्त जोशी भूतपूर्व नौसैनिक के सानिध्य में  स्थानीय लोगों द्वारा  योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर योगाभ्यास और योग पर चर्चा की गई।

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहां पूरा विश्व योग के महत्व को जानकर अपने नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है वहीं उत्तराखंड के गांव-गांव में भी अब योग की अलख जग रही है। राज्य के शहरी क्षेत्रों के अलावा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों द्वारा योग दिवस मनाया गया। जिला अल्मोड़ा के भैंसियाछाना ब्लॉक के ग्राम पभ्या में सोशल एक्टिविस्ट पूजा भट्ट ने आज योग दिवस का आयोजन किया। जिसमें भूतपूर्व नौसैनिक देवी दत्त जोशी के सानिध्य में ग्रामवासियों ने योग के महत्व और उससे होने वाले लाभ के विषय में जाना। इसके साथ ही इस अवसर पर योग पर विस्तृत चर्चा भी की गई।  

इस मौके पर देवी दत्त जोशी जी भूतपूर्व सैनिक, कुसुम पांडे लेक्चरर जीआईसी पोखरी, कंचन जोशी लेक्चरर जीआईसी चोरगलिया, हेमा जोशी शिक्षिका रुद्रपुर, पुष्पा भट्ट महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, सेक्टर संयोजक नोएडा महानगर, (आयोजक योग दिवस) शेखर जोशी सॉफ्टवेयर इंजीनियर मास्टर कार्ड, मेघा शर्मा डेंटिस्ट, आदित्य पांडे एग्रीकल्चर ग्रेजुएट, कविता पांडे एमएससी बीएड, चंपा पांडे महिला व्यवसाय, श्री गंगाधर जोशी जी भूतपूर्व सैनिक 91 वर्ष ,श्री गोसाई दत्त जोशी  वरिष्ठ नागरिक  91 वर्ष , लीलाधर जोशी किसान, मोहन जोशी किसान, पंकज जोशी  किसान नवीन जोशी बिजली विभाग आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ