करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में रोडवेज बस व टाटा 407 की जबरदस्त भिड़ंत बस चालक की हुई मौत सात अन्य घायल

ROAD ACCIDENT : आज शाम को रामनगर में कोसी नदी पर बने पुल पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में उत्तराखंड रोडवेज की बस पलट कर पुल से नीचे जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि कंडेक्टर सहित छह यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया ।

प्राप्त सूचना  के मुताबिक, रामनगर डिपो की बस संख्या यूके-07पीए-2487 हल्द्वानी से रामनगर आ रही थी जिसमें  16 यात्री सवार थे। बस जैसे ही कोसी नदी पर बने नए पुल पर चढ़ी तभी गलत दिशा से तेज गति से आ रहे टाटा 407 संख्या यूके-04सीए-5728 को बचाने के प्रयास में बस उससे जा टकराई और पलटकर पुल के निचे जा गिरी। टाटा 407  का चालक मौके से फरार हो गया। 

इस घटना में बस ड्राइवर गुलबदन सिंह निवासी गांव कल्लूवाला जिला बिजनौर की मौत हो गई। जबकि कंडेक्टर करमपाल सिंह पुत्र बलदेवी सिंह निवासी गांव कल्लूवाला जिला बिजनौर सहित बस यात्री भगवन कौर पत्नी कश्मीर सिंह निवासी कालागढ़, मुस्कान पुत्री भगत सिंह निवासी भरतपुरी, प्रिया पुत्री जीवन सिंह निवासी भरतपुरी, काजल पुत्री मोहन चंद्र, कौशल्या पत्नी सुरेंद्र बिष्ट निवासी काशीपुर घायल हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ