दु:खद खबर : शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के लाल सहित देश के पांच जवान शहीद हो गए है । जबकि एक अस्पताल में गंभीर स्थिति में है।
गढ़वाल राइफल की स्थापना दिवस पर उत्तराखंड के लिए लांस नायक रुचिन रावत के शहीद होने की दुःखद खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद चमोली के गैरसैंण ब्लॉक के कुनीगाड़ गांव के रहने वाले रुचिन सिंह रावत जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
शहीद रूचिन रावत (29 वर्ष) 9 पैरा कमांडो में तैनात थे, जो वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में तैनात थे। वे अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता और पत्नी सहीत 4 वर्षीय मासूम बच्चे को छोड़कर देश के लिए शहीद हो गए। उत्तराखंड के लाल रुचिन के शहीद होने की खबर से जनपद चमोली सहित उत्तराखंड में शोक की लहर है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुचिन के शहीद होने पर गहरा दुख जताया उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे व शोकाकुल परिजनों को इस गहरे आघात को सहने की शक्ति प्रदान करे।

0 टिप्पणियाँ