टिहरी : पहाड़ में लोगों का मुसीबत से वर्षो से नाता रहा है लेकिन अब कुछ सालों से दरकते पहाड़, भूस्खलन, उफनती नदियों और जंगली जानवरों ने उनका जीना दुर्लभ कर दिया है । आए दिन गुलदार, भालू, हाथी और जंगली सुवर जंगल तो जंगल रिहायशी इलाकों में भी लोगों पर हमला कर रहे हैं, जिससे पहाड़ में आतंक का वातावरण बना हुआ है। ताजा मामला टिहरी के नरेंद्र नगर का है, यहां चारा पत्ती लेने जंगल में गई महिला पर सूवर ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है । गनीमत रही की किसी तरह महिला की जान बच गई ।
जानकारी मिली है कि 16 मई को नरेंद्रनगर विकासखंड के पट्टी दोगी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मठियाली के गांव सेरा की 35 वर्षीय कविता देवी घर से कुछ दूर ही जंगल में घास काट रही थी कि अचानक से उनपर जंगली सूवर ने हमला कर दिया । कविता की चीख-पुकार सुनकर इधर-उधर घास काट रही उनके साथ गई साथी महिलाओं ने वहां पहुंचकर शोर मचाया और बड़ी मुश्किल से खुंखार सूवर के चुंगल से कविता को बचाया लेकिन तब तक सूवर उनके पेट व जांघ में गहरे घाव कर बुरी तरह घायल कर चुका था।
घटना की सूचना ग्राम प्रधान गीता देवी, रतन मणि व किसान संगठन के ज्योति प्रसाद बड़थ्वाल ने 108 को दी । अचेत व घायल 35 वर्षीय कविता को ग्रामीणों की मदद से 108 के जरिए ऋषिकेश अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया ।
कविता देवी का 16 वर्षीय पुत्र और 13 वर्ष की पुत्री मां की गंभीर हालत देखकर परेशान हैं । वहीं गांव से दूर रोजी रोटी के लिए गये कविता के पति केवल सिंह को घटना की सूचना दे दी गई है । ग्रामीणों का कहना है कि हमें आए दिन जंगली जानवरों का खतरा लगातार बना रहता है इसके लिए हम कई बार प्रशासन से शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है । कविता देवी के साथ हुई घटना इसी लापरवाही की परिणीति है । उनका कहना है कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

0 टिप्पणियाँ