रुद्रप्रयाग : जनपद में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है और आगामी 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं । ऐसे में देश-प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालुओं का चार धाम में आगमन होगा । उनकी हर सुविधा के लिए प्रशासन के साथ साथ रुद्रप्रयाग पुलिस ने भी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं । देखा गया है कि श्रद्धालुओं को यात्रा में जाम के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा निरन्तर संबंधित व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियनो इत्यादि के साथ गोष्ठियां आयोजित की जाती रही हैं । पुलिस को गोष्ठियों में उठाये गये प्रमुख मुद्दे जैसे कि सड़कों को जाम मुक्त बनाये जाने व पार्किंग व्यवस्था को ठीक तरीके से कराये जाने संबंधी सुझाव प्राप्त हुए।
अगस्त्यमुनि की जनता व व्यापार मण्डल के आग्रह पर अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान के एक किनारे पर अस्थायी पार्किंग व्यवस्था बनायी गयी है जहां लोगों द्वारा अपने वाहनों को खड़ा किया जा रहा है, फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके द्वारा अपने वाहनों को बेतरतीब ढंग से सड़क किनारे खड़ा किया गया है, जिससे कि अनवाश्यक जाम की स्थिति बन रही है। कुछ लोगों द्वारा अपनी दुकानों या प्रतिष्ठानों के सामान को सड़क किनारे फैला कर लगाया हुआ है, जिससे पैदल जाने वाले लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल के नेतृत्व में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस के स्तर से सामान व वाहन को हटवाये जाने के साथ ही चालानी कार्यवाही भी की गयी है। लोगों से आग्रह है कि वे चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करें।

0 टिप्पणियाँ