करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पुलिस लाठीचार्ज से आक्रोशित युवाओं ने देहरादून सहित प्रदेश भर के कई शहरों में निकाला जलूस जबरन कराये बाजार बंद

 Uttarakhand band

                                फोटो आभार जागरण 

उत्तराखंड बंद : देहरादून में बेरोजगार युवाओं को धरने से जबरन उठाने और लाठीचार्ज से आक्रोशित बेरोजगार युवाओं का आक्रोश आज सड़क पर फूट पड़ा। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में युवाओं ने बाज़ारों को बंद करवाया और उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका।

राजधानी देहरादून में आक्रोशित युवाओं के हजूम ने जिलाधिकारी कार्यालय पर हल्ला  बोला लेकिन कार्यालय का गेट बंद होने से वे अंदर नहीं जा पाए। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका उनसे वार्ता के लिए पहुंची। उन्होंने काफी देर तक युवाओं को समझाने की कोशिश की किन्तु उन्हें सफलता नहीं मिली। बेरोजगार युवाओं ने यहीं कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उत्तराखंड बेरोजगार संघ को कांग्रेस पार्टी का भी पूर्ण समर्थन मिला, जिनके सहयोग से प्रदर्शनकारी युवाओं ने हल्द्वानी और उत्तरकाशी सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी  बाजार बंद कराया। उत्तरकाशी में युवाओं ने जुलूस निकला और बस अड्डे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूका। वहीं हल्द्वानी में  हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों द्वारा हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड है। प्रदेश भर में जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून और ऋषिकेश में धारा 144 लगा दी है जो कि आज शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी।  इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उत्तराखंड बंद का असर कुछ ही जगहों पर देखना को मिला है।

प्रदर्शनकारियों द्वारा कई स्थानों पर पुलिस पर पथराव की घटनाएं भी सामने आयी है जिसमें लगभग 15 पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात कही गई है। इस दौरान उग्र युवाओं ने सड़कों को भी अवरुद्ध किया जिसके वजह से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उग्र भीड़ को उकसाकर उपद्रव करने वाले 13 व्यक्तियों को चिन्हित कर पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। 

सीएम धामी ने युवाओं को बहकावे में न आने की की अपील 

आंदोलनकारी संघ द्वारा उग्र प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्बंधित अधिकारीयों के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने युवाओं से किसी के भी बहकावे में न आने और भ्रमित नहीं होने की अपील की। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ