पूर्वी दिल्ली- रविवार 12 फ़रवरी को न्यू अशोक नगर काली बाड़ी मंदिर प्रागण में सेवा भारती संस्था द्वारा अनाथ एंव आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 8 जोड़ी वर वधु का सामूहिक विवाह बड़ी धूम धाम से सम्पन्न किया गया ।
सेवा भारती संस्था द्वारा न्यू अशोक नगर के साथ-साथ दिल्ली के अलग अलग स्थानों पर 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया गया । सेवा भारती के मयूर विहार ज़िला मंत्री/ सहसयोंजक तरुण रॉय ने बताया कि संस्था की स्थापना के 42 वर्ष पूर्ण होने पर यह 23वाँ सामूहिक विवाह कार्यक्रम था। अब तक लगभग 1600 जोड़ो का विवाह संस्था द्वारा किया गया है और सभी का विवाहित जीवन संतुष्ट रूप से चल रहा है और इनके परिवारों में अभी तक किसी भी तरह का वाद -विवाद और तलाक़ जैसी कोई भी शिकायत नहीं मिली और सभी विवाहित दम्पति संस्था से जुड़कर खुशी ज़ाहिर करती है। संस्था द्वारा त्यौहारों के अवसर पर सामुहिक मिलन केंद्र कार्यक्रम कर इन परिवारों को मिठाई व कपड़े इत्यादि देकर विदा किया जाता है। गरीब परिवारों के लोग अपने बच्चों का रिश्ता स्वयं तय कर विवाह के लिए सेवा भारती संस्था से संपर्क करते हैं जिसके बाद संस्था द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया जाता है जिसका सारा खर्च संस्था वहन करती है। विवाह के लिए खर्च समाज के प्रतिबद्ध लोगों के सहयोग द्वारा किया जाता है। यही नहीं संस्था द्वारा कन्यादान में 51000/- रुपये की धनराशि , घरेलू उपयोग की सामग्री, कपड़े और गोल्ड के रूप में दिया जाता है।
संस्था का संक्षिप्त परिचय
सेवा भारती संस्था पिछले 42 वर्षों से दिल्ली में समाज के अंतिम परिदान पर जीवन यापन करने वाले लोगों के शैक्षिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए कार्यरत एक गैर सरकारी सामाजिक संस्था है।
संस्था मलिन बस्तियों रहने वाले लोगों के सहायतार्थ बालवाड़ी, बाल संस्कार केंद्र, महिला सिलाई केंद्र, कम्प्यूटर केंद्र, स्वास्थ्य एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र इत्यादि प्रकल्पों के माध्यम से उनका सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान कर समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयासरत है।
इसके अलावा सेवाधाम नामक एक निःशुल्क आवासीय विद्यालय मंडावली में कार्यरत है जो केंद्र विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। साथ ही गोपाल धाम नामक एक छात्रावास लोनी बॉर्डर पर चलाया जा रहा है जिसमें आतंकवाद से पीड़ित बेसहारा बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारित किया जा रहा है।
इन सबके साथ ही दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर हर वर्ष अभावग्रस्त परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाहों के आयोजन भी कए जाते हैं।
0 टिप्पणियाँ