करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में एक और सड़क दुर्घटना हादसे में 2 लोगों की मौत व 3 घायल

  

ROAD ACCIDENT IN RIKHNIKHAL

ROAD ACCIDENT IN RIKHNIKHAL : उत्तराखंड में आये दिन हो रहे हादसों से अब लोग इधर उधर जाने में भी डरने लगे हैं। उनका डर जायज भी है ऐसा कोई दिन नहीं जब सड़क दुर्घटना की खबर न हो। अब एक दुःखद खबर कोटद्वार से आ रही है यहां रिखणीखाल ब्लॉक के बसड़ा मोटर मार्ग पर एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

प्राप्त सूचना के अनुसार घटना सोमवार शाम करीब 6:30 बजे की है। बड़ाई गांव से क्रिकेट मैच खेलकर पांच लोग मैक्स से अपने घर को लौट रहे थे कि बैरुखाल बैंड के पास सड़क पर गिरे पत्थर से बचने के प्रयास में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर ऊपर से नीचे सड़क की और गिर गई। लेकिन शाम हो जाने के कारण स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी देर रात मिली। रात करीब 10:30 बजे ग्रामीणों ने 108 से घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। 

मृतक

सत्यप्रकाश (46) पुत्र हीरा लाल, निवासी ग्राम कंदरयी रिखणीखाल

रमेश चंद्र (52) पुत्र रति राम, निवासी ग्राम आम डंडा पल्ला रिखणीखाल

घायल

राहुल(30) पुत्र लाल बहादुर, निवासी कंदरयी रिखणीखाल

रोहित (24) पुत्र सतीश चंद्र, निवासी कंदरयी रिखणीखाल

नितिन(25) पुत्र सतीश चंद्र, निवासी कंदरयी रिखणीखाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ