करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह-ग की भर्तियों में बढ़ाये 208 नए पद 18 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

देहरादून : सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है प्रदेश में चल रही समूह-ग की दो बड़ी भर्तियों में 208 नए पद बढ़ गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसकी जानकारी जारी करते हुए दोबारा ऑनलाइन आवेदन की विंडो खोल दी है। इन भर्तियों  में अब सहायक लेखाकार के 108 पद, लेखा परीक्षक के 53 पद और बंदीरक्षक के 47 पद और शामिल किए गए है।

वन विकास निगम में 90 पद बढ़ाए गए हैं, जेल बंदीरक्षक परीक्षा में राज्य लोक सेवा आयोग ने शासन से अधियाचन मिलने के बाद 47 नए पद बढ़ा दिए हैं। पहले यह भर्ती 238 पदों के लिए हो रही थी जो कि अब 285 पदों के लिए होगी। नए 47 पद रिजर्व  हैं, जिनमें जनरल के 24, एससी के 9, एसटी के 2, ओबीसी के 7 और ईडब्ल्यूएस के 5 पद शामिल हैं। बढ़े हुए पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने इसके लिए पहले आवेदन कर दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं। नए उम्मीदवार 18 जनवरी 2023 तक आयोग की वेबसाइट  www.psc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक लेखाकार भर्ती में 108 पद और बढ़ा दिए हैं। पहले 662 सहायक लेखाकार की भर्ती होनी थी जो कि अब 770 पदों के लिए होगी। इनमें नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में 1, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन में 10, कर्मचारी राज्य बीमा योजना में 2, दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग में 1, वन विकास निगम में 90 पद शामिल हैं। वहीं, लेखा परीक्षक के 53 पदों पर इसी परीक्षा से भर्ती होगी, जिनमें लेखा परीक्षा ऑडिट में 51, उच्च शिक्षा निदेशालय में दो पद शामिल हैं। आयोग सचिव जीएस रावत के मुताबिक, जिन्होंने पूर्व में सहायक लेखाकार के लिए आवेदन किया था और वह लेखा परीक्षक के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें अपना पूर्व का आवेदन निरस्त कर दोबारा आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदक आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन 13 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ