देहरादून : रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स अस्पताल देहरादून पहुंचकर भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का हालचाल जाना । इस दौरान उन्होंने ऋषभ की मां व बहन से लगभग एक घंटे तक मुलाकात करने के साथ ही चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य सुधार संबंधित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी भी ली।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ऋषभ के इलाज में पूरी मदद की जाएगी।
सीएम धामी ने मीडिया को बताया कि ऋषभ पंत अब धीरे धीरे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। बातचीत में ऋषभ ने मुझे बताया कि यह दुर्घटना सड़क में गड्ढे होने की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि ये एक्सीडेंट उन्हें नींद की झपकी से नहीं बल्कि उस जगह पर गड्ढे होने और सामने एक काली सी चीज़ के आने की वजह से हुआ। इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि कार की स्पीड ज्यादा होने और पंत को नींद की झपकी आने से ये भयानक एक्सीडेंट हुआ है। सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने ऋषभ पंत को बचाया है, वो सभी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पंत अभी मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे, यहां उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि 30 तारीख की रात को ऋषभ पंत की कार एक डिवाइडर से टकराने की वजह से पूरी तरह जल गई थी। एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकालकर बचाया था।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अपनी जान की परवाह किये बिना क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत को उत्तराखंड सरकार 26 जनवरी को सम्मानित करेगी।
0 टिप्पणियाँ