करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

दीन दुखियों की सेवा ही ईश्वर सेवा है को चरितार्थ कर रहे हैं समाजसेवी भूपेंद्र सिंह रावत

Cocial Worker Bhupendra Singh

Delhi NCR : नर सेवा ही नारायण सेवा है को अपने जीवन का आधार बना वसुंधरा में रहने वाले समाजसेवी भूपेंद्र सिंह रावत पिछले कई वर्षों से असहाय और जरूरतमंतो की अपनी हैसियत के हिसाब से सेवा करते चले आ रहे हैं। आजकल दिल्ली में पड़ रही हाड कंपाती ठंड को देखते हुए वो हर वर्ष की भांति खुले आसमान के नीचे रात में फुटपाथ और चौराहों में सोने वाले असहाय लोगों को कंबल वितरित कर रहे हैं ।


दिव्य पहाड़ को भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वो पिछले 10 दिनों से लगातार रात को घूम-घूम कर ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जिन्हें वास्तव में इस ठंड में कंबल की जरूरत है। हालांकि की इसके लिए उन्हें कई बार काफी घूमना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इन 10 दिनों में ठेले वाले, रिक्शा वाले, कूड़ा बिनने वाले लोग और ऐसे वो लोग जिनका कहीं कोई ठिकाना नहीं है और वे  इस ठिठुरती रात में चौराहों पर, फुटपाथ पर या फिर किसी दुकान के बाहर सोने को मजबूर हैं।

इन दस दिनों में भूपेंद्र सिंह रावत द्वारा करीब 100 से ज्यादा लोगों को अभी तक कंबल वितरित किए जा चुके हैं और जो अभी कुछ दिन और वितरित किए जाएंगे।भूपेंद्र सिंह रावत करीब पीछले पांच साल से हर साल सर्दियों में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते हैं। कंबल वितरण के साथ साथ जरूरतमंद लोगों को गरम टोपी, बच्चों को जुराब आदि भी वितरित किये गए । इस कार्य में  दिनेश पंचोली, डिगर कठैत, बलवंत बांगरी और अरुण जुयाल ने उनका भरपूर साथ दिया। 


इसके अलावा भूपेंद्र समय समय पर असहाय बच्चों की सहायता करते रहते हैं इस कार्य में समाज की अन्य व्यक्ति भी उनकी सहायता करते रहते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ