पत्र में कहा गया है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में वर्ष 2012-13 में पर्यटन विभाग से आवंटित बजट से नंदा राजजात यात्रा का संचालन हुआ था। इस दौरान करीब 64 योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। इस मामले की जांच शासन द्वारा कराई गई थी। जांच में बड़ी गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी और जिला पंचायत अध्यक्ष को इसमें सलग्न पाया गया । इस पर आज शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पदीय दायित्वों से हटा दिया।




0 टिप्पणियाँ