करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाया गया लगे भ्रष्टाचार के आरोप

चमोली जिला पंचायत


कर्णप्रयाग : नंदा देवी राजजात यात्रा के दौरान हुए कार्यों में गड़बड़ी करने के आरोप में सरकार ने चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को पद से हटा दिया है। इस सम्बंध में अपर सचिव ओमकार सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर विस्तृत आदेश जारी कर कहा है कि पंचायत के कार्यों के निर्वहन के लिए अग्रिम आदेशों तक उपाध्यक्ष को अधिकृत किया जाए ।

पत्र में कहा गया है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में वर्ष 2012-13 में पर्यटन विभाग से आवंटित बजट से नंदा राजजात यात्रा का संचालन हुआ था। इस दौरान करीब 64 योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। इस मामले की जांच शासन द्वारा कराई गई थी। जांच में बड़ी गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी और जिला पंचायत अध्यक्ष को इसमें सलग्न पाया गया । इस पर आज शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पदीय दायित्वों से हटा दिया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ