कर्णप्रयाग : पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र की कई सड़कों के पुनर्निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग के पास प्रस्ताव आए हुए थे लेकिन वित्त न होने से ये लंबित पड़े थे। अब इन सड़कों पर जल्द कार्य आरंभ होने के आसार नजर आ रहे हैं । प्रस्तावित सड़कों के नव निर्माण के लिए कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने लोक निर्माण विभाग को वित्तीय स्वीकृति हेतु अपनी संस्तुति दी है।
विधायक की संस्तुति मिलने से राज्य योजना के अंतर्गत कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में वित्त की वजह से रुके पड़े सड़क मार्गों के नवनिर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा अब जल्द शुरू होने की संभावना है। इन सड़क मार्गों को मिली वित्तीय संस्तुति।
राज्य योजना के अंतर्गत (स्टेज 1 द्वितीय चरण )
कर्णप्रयाग विकासखंड के अंतर्गत सिमली-सैलेश्वर मोटर मार्ग का 3 किलोमीटर निर्माण कार्य। कोटी बैंड से धतौड़ा तक मोटर मार्ग का अवशेष आरसीसी सेतु का 2 किलोमीटर नवनिर्माण कार्य। बगोली बाजार से बगोली गांव तक 1.20 किलोमीटर मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य। रामबोरी से गांव सेम तक 2.85 किलोमीटर मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य किया जाना है।
राज्य योजना के अंतर्गत (प्रथम चरण)
विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के अंतर्गत खडगोली से सोनी तक 2 किलोमीटर मोटरमार्ग के नवनिर्माण का कार्य। ग्वाला से चटग्याला तक 3.50 किलोमीटर मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य। मॉक-बांसवाड़ा-बारो मोटर मार्ग में 3 किमी (कसमचौरि) से बारों तल्ला (कमेड़ा) तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग का नवनिर्माण।
0 टिप्पणियाँ