करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

FRI देहरादून आगंतुकों के लिए 15 जनवरी तक के लिए हुआ बंद संस्थान के परिसर में दिखा तेंदुआ


 

FRI Dehradun

देहरादून : उत्तराखंड में तेंदुओं का भय लगातार बना हुआ है और अब तो वह अपनी इच्छानुसार जहां चाहे वहां खुले आम घूम रहे हैं। अब कुछ दिनों से वे वन अनुसंधान संस्थान (FRI ) परिसर में दिखाई दिए हैं जिसकी वजह से संस्थान को आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है। 

संस्थान के कुलसचिव ने इस बावत परिपत्र जारी किया है। जिसके मुताबिक वन अनुसंधान संस्थान 29 दिसंबर से 15 जनवरी 2023 तक सभी आगंतुकों के लिए बंद रखा जायेगा।

संस्थान परिसर में कई दिनों से सुबह शाम और दिन में भी लगातार तेंदुए को बच्चों के साथ घूमते हुए देखा गया है। तेंदुए के इस तरह परिसर में घूमने के कारण किसी अनहोनी से बचने और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए सक्षम अधिकारी के निर्देशानुसार FRI सभी आगंतुकों के लिए  अगले दो सफ्ताह तक बंद रहेगा।

बता दें की वन अनुसंधान परिसर रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और स्थानीय लोग भी सुबह शाम यहां सैर के लिए आते हैं। लेकिन परिसर में गुलदार होने की खबर से लोगों में भय व्याप्त है जिसके चलते ही सुरक्षा की दृष्टि से संस्थान के प्रशासन ने सभी आगंतुकों के लिए कुछ दिनों के लिए  कैंपस को  बंद करने का निर्णय लिया है।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ