करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

देहरादून के नकरौंदा क्षेत्र में देर रात हाथी ने घर की बाउंड्री तोड़ मचाया उत्पात किया मकान मालिक पर हमले का प्रयास

ELEPHANT ATTACK : ऋषिकेश देहरादून में हाथी समय समय पर उत्पात मचाते रहते हैं यहां तक कि कई बार वो लोगों के लिए खतरा भी बन जाते हैं। देहरादून के नकरौंदा क्षेत्र में कुछ दिनों से हाथियों ने उत्पात मचा रखा है जो कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार की रात हाथी नकरौंदा में लखबीर सिंह के घर की बाउंड्री तोड़कर घर में घुस गया। घर के लोगों के भगाने पर वह उन पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा। इससे पहले रविवार की रात भी हाथी ने उनके खेतों की बाउंड्री तोड़ दी थी। इस क्षेत्र में हाथी लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। 

हाथियों के इस तरह खुलेआम रिहायशी इलाकों में पहुंचकर लोगों को नुकसान पहुंचाने से वन विभाग की चौकसी और गश्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। हाथियों के इस तरह खुले घूमने और लोगों पर हमला करने से स्थानीय लोग काफी नाराज व आक्रोशित हैं। उन्होंने  विभाग विभाग के अधिकारीयों से शिकायत की है और इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। 

किसान लखबीर सिंह ने बताया कि रविवार की रात हाथी चारदीवारी तोड़कर हमारे खेतों में घुस गया और फसल को नुक्सान पहुंचाया। वहीं सोमवार की रात को तो वो हमारे घर के आंगन में घुस आया और हम पर हमला भी करने को आतुर था। उन्होंने कहा कि वन विभाग की तरफ से गश्त के बात की जाती है लेकिन वो केवल खानापूर्ति ही होती है। हाथियों के हमले से उन्हें हर वर्ष लाखों रूपये का नुकसान उठाना पड  रहा है। इसके लिए उन्हें अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं मिला है। 

बताया जा रहा है की इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगभग 14 हाथी सक्रिय हैं। ये हाथी यहां के किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचाने के साथ साथ लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। अब भारतीय किसान यूनियन ने भी वन विभाग को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कहा है और उचित कार्यवाही नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ