नई दिल्ली : दिशा इंस्टीटूट फ़ॉर प्रोफेशनल स्टडीज (DIPS) द्वारा कात्यानी ओडोटोरिम मयूर विहार फेज 1 में उत्तराखण्ड रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें उत्तराखण्ड की कला, संस्कृति, शिक्षा, साहित्य, पत्रकार एवं जनसरोकारों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों को उत्तराखंड रत्न सम्मान से नवाजा गया।
बता दें कि दिशा इंस्टीटूट फ़ॉर प्रोफेशनल स्टडीज हर साल उत्तराखण्ड की प्रतिभाओ व हुनर के साथ समाज के जनहितों की आवाज़ को उठाने वाले लोगो को सम्मानित करती है और उनका हौशला बढ़ाती है। DIPS के चेयरमैन देवेंद्र रावत ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज की प्रतिभाओ को आगे बढ़ाना व उनके कार्यो को देखते हुए उनकी प्रतिभा को मंच देकर मनोबल बढ़ाना है।
कला,संस्कृति, से लोक कलाकारों के साथ शिक्षा व साहित्य से जुड़े अनेक प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया साथ ही पत्रिकारिता के क्षेत्र में दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड की आवाज को प्रमुखता से उठने वाले युवा पत्रकार वार्ता आँचल प्रभात पत्रिका के संपादक दीप सिलोड़ी को भी उत्तराखण्ड रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया और उनके द्वारा दिल्ली एनसीआर में जिसप्रकार से समाज के मुद्दों को जन जन तक पहुंचाना व संस्थाओं के साथ लोक,कला व कलाकारों को मीडिया के माध्यम से मंच देते है, यह कदम प्रशंसा योग्य है।
समाज सेवी अजय रावत ने कहा कि पत्रकारिता में इसी तरह दीप सिलोड़ी उत्तराखण्ड सहित देश का नाम रोशन करते रहे यही शुभकामनाएं हमारी उनके साथ है। पत्रकार दीप सिलोड़ी ने DIPS का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि जो सम्मान समाज द्वारा हमें दिया जा रहा है हम पूरी जिम्मेदारी के साथ उसको निभाएंगे और समाज के प्रति सेवाकार्य जारी रखेंगे। समाज से जुड़े लोगों को जिसप्रकार से DIPS हर साल सम्मानित करता है यह दर्शाता है कि आपके हुनर व प्रतिभा को एक ना एक दिन मंच अवश्य मिलता है।
0 टिप्पणियाँ