IMA POP 2022 : भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से पास आउट 314 नौजवान भारतीय सेना में अफसर बन गए। इनके साथ ही 11 मित्र देशों के 30 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। आज शनिवार सुबह मध्य कमान के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली।
आज प्रातः 8 बजकर 55 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई। कंपनी सार्जेंट मेजर प्रियांशु त्यागी, नकुल सिंह तोमर, ओंकार, हिमाल श्रीश थापा, असीम आनंद व गौरव चौहान ने ड्रिल स्क्वायर परअपनी-अपनी जगह ली।
नौ बजे एडवास कॉल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार आइएमए बैंड, डोगरा रेजीमेंट बैंड व आर्मी बैंड की धुनों पर भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे तो लगा कि विशाल सागर उमड़ आया है। वामशी कृष्णा के नेतृत्व में असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते कैडेट्स के शानदार मार्चपास्ट ने दर्शक दीर्घा में बैठे हर शख्श में ऊर्जा का संचार किया । परेड कमांडर पवन कुमार ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली।
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड जवानों के कल्याण के लिए की कई घोषणाएं साथ ही "पहल एप" को किया लांच
ये युवा सैन्य अधिकारी जब परेड में अंतिम पग भर रहे थे, तब आसमान से हेलीकॉप्टरों के जरिए उन पर पुष्प वर्षा हो रही थी। परेड के बाद निजाम पवेलियन में आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में अफसर बन गए।
पास आउट होने वाले कैडेटों ने माइक्रो एयर लाइट क्राफ्ट (पैरा जंपिंग), घुड़सवारी, ट्रिक राइडिंग, रिंग फायर जंपिग, पीईटी डिस्पले आदि साहसिक करतब दिखाकर शारीरिक व मानसिक संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। डेयर डेविल्स शो भी आकर्षण का खास केंद्र रहा। मार्शल आर्ट, जूडो—करांटे, थाई बाक्सिंग में भी शानदार प्रदर्शन कर कैडेटों ने वाहवाही लूटी।
भारतीय सैन्य अकदामी का एतिहासिक चेटवुड भवन सतरंगी प्रकाश से जगमग हुआ। मौका था पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर आयोजित 'साउंड एंड लाइट शो' का।
भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में शिरकत करने वाले जेंटलमैन कैडेट पास आउट होने से पहले देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य अफसरों की जांबाजी से प्रेरणा लेते हैं।
शनिवार को परेड में शिरकत कर भारतीय थलसेना का अभिन्न अंग बनने वाले 314 जेंटलमैन कैडेटों ने शुक्रवार सुबह IMA स्थित युद्ध स्मारक पर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
0 टिप्पणियाँ