कर्णप्रयाग : जनपद पुलिस द्वारा ग्रामीणों के मध्य जाकर आयोजित की गई ग्राम चौपाल के तहत उनकी समस्याएं सुनने के साथ ही उनसे सुझाव भी लिए गए साथ ही उन्हें विभिन्न विषयों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
जनपद पुलिस द्वारा जनता और पुलिस के बीच सीधे संवाद कायम कर आम जनमानस को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां देकर जागरूक करने एवं समाज में फैली बुराइयों को दूर करने,जनता की समस्याओं के समाधान एवं सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्धारित तिथियों में अपने-अपने थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच जाकर ग्राम चौपाल आयोजित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस द्वारा रविवार 11 दिसंबर को कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत लंगासू, सिमली एवं गौचर में ग्राम चौपाल का शुभारंभ किया गया। चौपाल के माध्यम से उपस्थित स्थानीय लोगों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार, प्रभारी साइबर सैल/एएनटीएफ उ.नि. श्री नवनीत भण्डारी, महिला हेल्प लाईन प्रभारी मीता गुसांई, साइबर सैल के आरक्षी चन्दन सिंह,आरक्षी मनमोहन सिंह द्वारा उत्तराखंड पुलिस एप की प्रक्रिया, यातायात नियमों, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/ बैंक फ्रॉड, आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया गया और अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112/1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने की अपील की गई, साथ ही उपस्थित लोगों को जागरूकता संबंधी पैम्पलेट वितरित किये गए। पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई एवं सुझाव मांगे गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस नई पहल की स्थानीय लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। पुलिस ने बताया कि इस तरह की चौपाल का अलग अलग थाना क्षेत्र के गांवों में भी आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ