देहरादून : आज तड़के दिल्ली से देहरादून नेशविला रोड पर आयकर विभाग की कई गाड़ियों के पहुँचने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर है कि यहां दर्जनों उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापे पड़े हैं। बताया जा रहा है कि यह रेड सर्राफा, रीयल स्टेट, हार्डवेयर और प्रापार्टी डीलरों के यहां चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए आयकर विभाग के अफसरों ने एक साथ देहरादून, ऋषिकेश ,दिल्ली व सहारनपुर के प्रॉपर्टी डीलरों के तीन दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। इससे उद्योगपतियों की नींद उड़ गई है। बताया जा रहा है कि होटल और प्रॉपर्टी से जुड़े कई बड़े व्यवसायियों के ऑफिस और घरों पर रेड अभी भी जारी है। देहरादून में आयकर विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ठाकुर मपवाल व डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट के नेतृत्व में छापे की कार्रवाई शुरू की गई। इस बावत कोई भी विभागीय अधिकारी जानकारी देने को तैयार नहीं है।
जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक देहरादून में लगभग 11 प्रॉपर्टी डीलर व खनन व्यापारी और भूमाफियों के ठिकानों और घरों पर आयकर विभाग की रेड जारी है। अभी तक की जानकारी में कुल 50 लोगों के यहां छापा मारा गया है। ऋषिकेश में भी बिल्डर और होटल व्यवसाय से जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ