करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी के विकासखंड पाबौ में गुलदार के हमले से एक मासूम की मौत

पौड़ी : उत्तराखंड में आये दिन गुलदार के हमले और रोड एक्सीडेंट से लोगों में दहशत है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। अब एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक से आ रही जहां एक बच्चे को गुलदार ने उसके घर के बाहर से उठाकर अपना निवाला बना लिया। 

जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले के विकासखंड पाबौ के निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह का 5 साल का पुत्र पीयूष घर के पास ही खेल रहा था वहां से वो घर की ओर आ रहा था तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। स्वजनों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी। सूचना पर पौड़ी से गढ़वाल वन विभाग की टीम के अलावा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। मासूम की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। 

नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि उन्हें शाम करीब 5 बजे सूचना प्राप्त हुई कि निसणी गांव में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर दिया है। उनकी टीम मौके पर पहुंची और देखा कि बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है। 

जनपद पौड़ी में गुलदार का है आतंक 

जनपद पौड़ी में गुलदार के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड में पिछले छह माह में गुलदार के हमलों  से करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि इसी वर्ष मई में पाबौ ब्लॉक में एक गुलदार को लोगों ने मौत के घाट उतार दिया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ