करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड स्थापना दिवस से पूर्व शहीदों व जननायकों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह

Uttrakhand rajya foundation day

UTTARAKHAND STATE FOUNDATION DAY : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 5 नवंबर 2022 को दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर के बद्रीनाथ पार्क में उत्तराखंड राज्य निर्माण के शहीदों व उत्तराखंड के जननायकों को समर्पित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन की खास बात यह कि इसमें उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए शहीद हुए 42 शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उत्तराखंड के 60 से अधिक जननायकों जिनका साहित्य, कला, रंगमंच, पर्यावरण, गीत-संगीत, राजनीति व सामाजिक सरोकारों में विशेष योगदान रहा हो की फोटो प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की जाएगी।

आयोजन के सदस्यों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर एक फोल्डर का भी लोकार्पण होगा जिसमें उत्तराखंड राज्य आंदोलन की 1938 से लेकर राज्य प्राप्ति तक कि प्रमुख घटनाओं का संक्षिप्त विवरण होगा व साथ ही सभी 42 उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों के नाम भी होंगे। उन्होंने बताया की आज की पीढ़ी तक उत्तराखंड राज्य के लिए किये गए संघर्षों की जानकारी पहुँच सके इस आशय के साथ यह फोल्डर जनता को बांटा जाएगा। 

इसे भी पढ़ें : आइये, इस बार की इगास गाँव में मनाएं, सूने गांवों में उजास लाएं

इस अवसर पर उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल, लोकगायिका कौशल पाण्डे, प्रकाश काहला, पन्नू गुसाई व साथियों द्वारा लोकगीतों का कार्यक्रम होगा साथ ही जनप्रिय लोक कलाकार भगवत मनराल के निर्देशन में पर्वतीय कला संगम के कलाकारों द्वारा लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां होगी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय शर्मा दरमोडा जी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट व श्री सुरेश पांडेय जी एमडी  के पी एस प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक कर्ताओं में श्री उदय ममगाईं राठी, मुकेश खंडूडी, गोविन्दराम पोखरियाल साथी, विजयपाल गुसाई, तेजपाल सिंह रावत, रामचरण धस्माना, अनिल ध्यानी, हरीश लिंगवाल, संजय रावत, नीरज रतूड़ी, सत्यपाल रावत,डी डी जोशी आदि हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ