दिन दहाड़े लूट : सोमवार को देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डांडा खुदानेवाला में बदमाशों ने घर में घुसकर एक बृद्धा को बंधक बना 75 हजार रुपये लूट लिए। गनीमत रही कि बदमाशों ने वृद्धा या परिवार के किसी सदस्य से मारपीट नहीं की। वृद्धा ये रकम अपनी नातिन की शादी के लिए बैंक से निकालकर लाई थीं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की मगर देर शाम तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका था।
मिली सूचना के आधार पर लूट की यह घटना रायपुर थाना क्षेत्र के डांडा खुदानेवाला में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। यहां रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका विमला देवी (70) अपनी बहू के साथ रहती हैं। नौ दिसंबर को उनकी नातिन की शादी है। इसी सिलसिले में वो अपनी बहू ममता को साथ लेकर ईसी रोड स्थित यूनियन बैंक गई थीं। बैंक से 60 हजार रुपये निकालकर वे दोनों स्कूटी से घर आए। घर पहुंचकर उन्होंने पैसे अलमारी में रखे और बहुत मकान की ऊपरी मंजिल पर चली गई, इसी बीच दो युवक घर में घुसे और उन्हें बातों में उलझाकर उन्हें अपने कब्जे में कर जान से मारने की धमकी देकर उनसे अलमारी में रखे 75 हज़ार रूपये लूट कर फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें : महिला सुरक्षा और गैर क़ानूनी गतिविधियों के लिए वीएचपी योगी सेना और बजरंग दल ने कर्णप्रयाग सीओ को सौंपा ज्ञापन
सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि वृद्धा बैंक से 60 हजार निकालकर लाई थीं और 15 हजार रुपये अलमारी में पहले से रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। हमने कॉलोनी से लेकर बैंक तक के रुट के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किये। इनकी फुटेज से पता चला है कि बदमाश यूनियन बैंक से ही इनका पीछा कर घर तक पहुंचे थे। यहां उन्होंने घटना को अंजाम दिया। हम हर एंगल से इस घटना की जांच कर रहे हैं। ये सभी बदमाश जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे
0 टिप्पणियाँ