क्रिकेट फेडरेशन ऑफ पौड़ी के द्वारा अंडर 19 सुधा सती मेमोरियल चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन
पौड़ी : क्रिकेट फेडरेशन ऑफ पौड़ी द्वारा नगर में अडंर 19 सुधा सती मेमोरियल चैम्पियन ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है जिसका पहला मुकाबला पौड़ी पैंथर बनाम नीरज राठौर एकेडमी के बीच खेला गया ।
मैच का शुभारंभ कोटद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय पन्त जी, डीडीसीए के सदस्य व (बी0सी0सी0आई ) अंपायर बाॅबी ढौडियाल जी, अधिवक्ता प्रकाश नेगी के करकमलों द्वारा किया गया। फेडरेशन के समस्त सदस्यो द्वारा सभी वरिष्ठ अतिथियों को सम्मानित किया गया ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पौड़ी पैंथर ने नीरज राठौर एकेडमी के सामने 43 ओवर मे 149 रनो का लक्ष्य रखा । पौड़ी पैंथर की ओर से वंशज चौहान ने 51 रन और दिशांत ने 37 रन बनाए । नीरज राठौर एकेडमी की ओर से रिषभ दूबे ने 3 विकेट लिए ।
जवाब में नीरज राठौर की टीम ने अपनी बल्लेबाजी से मैच को रोमांचक बना दिया था पर पौड़ी पैंथर के गेंदबाजों ने बेहतरीन बोलिंग करते हुए उन्हें 146 रनो पर समेट कर मैच अपने नाम कर लिया । पौड़ी पैंथर की ओर से अभिसार ने अपने दो ओवर मे मात्र तीन रन देकर चार विकेट लिए वहीं प्रणय अग्रवाल व अन्तरिक्ष कुमार ने दो दो विकेट लिए । अभिसार रावत को उनके बहरीन प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। आरटीओ परिवहन अधिकारी हरीश सती एवं महाप्रबंधक IRCTC दिल्ली हरेंद्र गुसाईं, मौसम विज्ञान अधिकारी दिल्ली अनूप कंडारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
इससे पहले कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजकों और खिलाड़ियों ने सतीचौड़ में दिवंगत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी साथ ही राज्य आंदोलनकारी स्व. सुधा सती जी के कार्यों और व्यक्तित्व को भी स्मरण किया।
0 टिप्पणियाँ