उत्तराखंड सिने प्रेमियों के लिए अच्छी खबर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म
पर देख सकेंगे आप गढ़वाली कुमाउनी फिल्में
OTT PLATFORM : उत्तराखंड की संस्कृति और सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। आज इंटरनेट का जमाना है और उत्तराखंड सिनेमा भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता। ये हम सभी उत्तराखंडियों के लिए ख़ुशी की बात है कि अब आप अपनी दुधबोली गढ़वाली व कुमाउनी की फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकेंगे।
मंगलवार को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड के पहले ओटीटी प्लेटफार्म को लांच किया। इस अवसर पर हास्य कलाकार घनानंद भी मौजूद थे। महाराज ने कहा कि वह इसके लिए एक पालिसी बनाएंगे। नरेंद्र नेगी ने कहा कि आंबे सिने एप उत्तराखंड सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होगा साथ ही इससे स्थानीय भाषाओ को भी बढ़ावा मिलेगा ।
फिल्म निर्देशक अनुज जोशी ने कहा कि हिंदी सिनेमा में यह प्लेटफार्म खूब पसंद किया जा रहा है और अब उत्तराखंड के सिने प्रेमियों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गढ़वाली और कुमाऊंनी फिल्में भी उपलब्ध होंगी। अम्बे सिने हाउस की ओर से उत्तराखंडी सिनेमा में एक नए युग का प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस एप से अप्रैल महीने से आप अपने पसंद की गढ़वाली और कुमाउनी फ़िल्में घर बैठे देख सकेंगे।
वहीं हिमालयन फिल्म्स के कार्यकारी निदेशक और अम्बे सिने के प्रशासनिक अधिकारी मोहन लखेड़ा ने बताया कि इस ऐप के लिए कई गढ़वाली वेब सीरीज और फिल्मों का निर्माण इन दिनों जारी है। इसमें ‘खुद तेरी’ और ‘वा नौनी’ नाम की गढ़वाली वेब सीरीज बनकर तैयार हो चुकी है। ‘गढ़वाली मोहल्ला’ और ‘भरतु की ब्वारी’ नामक वेब सीरीज बन रही है। गंगोत्री फिल्म्स के राकेश गौड़ ने बताया कि फिल्म मेरु गौ बनकर तैयार है। आशा फिल्म एंड टेलीविजन के राम नेगी ने कहा कि ऐप के लिए कंपनी उत्तराखंड की पहली मर्डर मिस्ट्री पर फिल्म बना रही है। निर्माताओं ने बताया कि अभी गढ़वाल और अगले साल तक कुमाऊनी फिल्में अम्बे सिने ऐप में अपलोड की जाएंगी।
इस अवसर पर फिल्म जगत की कई हस्तियां के साथ साहित्यकार व अभिनेता डुकलान जी, गीतकार सतीश कलेश्वरी जी, पत्रकार सुनील नेगी, आशुतोष नेगी, गंभीर सिंह जयेड़ा, जितेंद्र पंवार, हरीश नेगी, अभिषेक मंदोला, इंदू ममगाईं, मोहित कुमार, गोकुल पंवार आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ