करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी के कापड गांव में हुई चोरी ज्वाल्पा मंदिर से चांदी के छतर और 25000 रूपये गायब

Chori


पौड़ी : जिस प्रदेश में कभी लोग अपने घरों पर ताले नहीं लगाते थे वहां अब आये दिन चोर सेंघमारी कर रहे हैं। चोरी की एक वारदात पौड़ी से सामने आ रही है। यहां 21 अक्टूबर को कोट ब्लॉक के अंतर्गत कापड गांव के कई घरों और ज्वाल्पा मंदिर में चोरी हो गई। चोर मंदिर के दानपात्र में रखे 25000 रूपये, चांदी के छतर और बंद पड़े घरों से कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले कुछ लोग बाहर रहते हैं लेकिन उन्होंने अपने  मकान बनाये हुए है और वे यहाँ समय समय पर आते जाते रहते हैं। 21 अक्टूबर की रात चोरों ने इन घरों में सेंघमारी कर कीमती सामान चुराने के अलावा गांव के ज्वाल्पा मंदिर का ताला तोड़कर वहां से चांदी के छतर और दानपात्र में रखे 25000 रूपये लूट लिए और  इत्मीनान से फरार हो गए। 22 तारीख की सुबह जब लोगों को वारदात का पता चला तो उन्होंने उन घरों में जाकर देखा तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। एक घर देख कर ऐसा लग रहा था कि चोरों ने यहां खाना बनाकर खाया भी था। आठ परीवारों के घरों के दरवाजों, अलमारी, संदूक और अटैची के ताले तोड़े गए थे।  इन घरों की स्थिति को देखते हुए गांव वालों ने इसकी सूचना पटवारी को दी। पटवारी ने गांव में आकर वहां स्थिति को देखा। अभी कुल चोरी कितनी हुई इसका ज्यादा पता नहीं चल पाया है क्योंकि जिन घरों में चोरी हुई है वो सभी गांव से बाहर रहते हैं। उनके आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

गांव वालों ने बताया कि जिसने भी चोरी की है पूरी प्लानिंग के साथ की है। जिस तरह से इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया है उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि चोरों को गांव के बारे में पूरी जानकारी थी। उन्होंने बताया कि कुछ घर ऐसे बने हैं जहां जाना आसान नहीं है  वहां वही पहुंच सकता है जो ये जानकारी रखता हो।

जब से उत्तराखंड के गांवों में फेरी वालों का आना-जाना बढ़ा है तब से चोरी के मामलों में इजाफा हुआ है। ऐसे में लोगों को ज्यादा सचेत रहने की जरुरत हैं। अभी लोग इन लोगों की ज्यादा जानकारी नहीं लेते जिसका ये फायदा उठाते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ