Recruitment in forest department : उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह माह खुशखबरी लेकर आया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा के लिए 894 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है। इसके लिए आवेदकों से 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
इस परीक्षा के लिए 473 पद अनारक्षित हैं जबकि अनुसूचित जाति के 164 पद, अनुसूचित जनजाति के 37 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 126 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 94 पद हैं। इनमें क्षैतिज आरक्षण उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के 18 पद, उत्तराखंड पूर्व सैनिक के 45 पद, और महिला आरक्षित 268 पद हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आयु 18 से 28 वर्ष तय की गई है और न्यूनतम योग्यता किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना अनिवार्य है। साथ ही पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 163 सेमी व महिलाओं की 150 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, सीना फुलाने पर कम से कम 5 सेमी का विस्तार होना चाहिए।
उत्तराखंड के मूल निवासियों को आयु सीमा में छूट
इस परीक्षा के लिए राज्य सरकार के नियमों के अनुसार उन आवेदकों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो उत्तराखण्ड के मूल-निवासी हैं। वहीं प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा या नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का बी/सी प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी। आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी आप उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।
- इसे भी पढ़ें : आइए इगास बग्वाल अपने गांव में मिलकर मनाएं उजास का दिया जलाएं-महेंद्र भट्ट
-
- इसे भी पढ़ें : पहाड़ी गांवों की शान पठाली (स्लेट) के मकान
0 टिप्पणियाँ