करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार मौसम विभाग ने दी चेतावनी एहतियात के तौर पर स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित

उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार मौसम विभाग ने दी चेतावनी एहतियात के तौर पर स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित 

WHEATHER ALERT : आने वाले  कुछ दिन उत्तराखंड के लिए संकट पैदा करने वाले हो सकते हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने एहतियातन 7 अक्टूबर को स्कूलों में अवकाश घोषित किया हैं और लोगों को सचेत रहने को कहा है।  

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के निदेशक ने चेतावनी दी हैं कि उत्तराखंड के कई जनपदों मे भारी वर्षा हो सकती है। जिसे देखते हुए शुक्रवार को प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। लोगों को सचेत रहने को कहा है और  बिना किसी जरुरी काम के घर से न निकलने को कहा है।  

मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत छह जिलों के जिलाधिकारियों ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार 7 अक्टूबर को जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों व समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। तथा प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं सभी कर्मचारियों को निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों /कार्यालयों में उपस्थित रहना सुनिश्चित किया हैं। 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ