करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

देहरादून-दिल्ली रुट पर जल्द दौड़ेंगी उत्तराखंड रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसें

देहरादून-दिल्ली रुट पर जल्द दौड़ेंगी उत्तराखंड रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसें 

देहरादून : उत्तराखंड रोडवेज ने देहरादून-दिल्ली रुट पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने मुंबई की एक कंपनी को 5 बसें चलाने की अनुमति दे दी है। इलेक्ट्रिक बसों को पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तीन महीने के ट्रायल पर चलाया जाएगा। रोडवेज का कहना है कि यदि ट्रायल सफल रहा तो भविष्य मेंअनुबंध के आधार पर इस रुट पर शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जायेगा।

बता दें कि दिल्ली सरकार दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए डीजल से चलने वाली पुरानी बसों की एंट्री बहुत जल्द बंद करने जा रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड रोडवेज को कई बार नोटिस भी भेजा है।

दिल्ली सरकार के फैसले को देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज ने दिल्ली रूट के लिए तीन महीने पहले अनुबंध के आधार पर नई सीएनजी बसें चलाने के लिए टेंडर किए, लेकिन टेंडर में वाहन स्वामी बहुत कम बसें रोडवेज को देने के लिए आगे आए। जो की अभी तलक भी रोडवेज को नहीं मिल पाई है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ही इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निश्चय किया गया है। 

कंपनी द्वारा ट्रायल के तौर पर चलाई जाने वाली इलेक्ट्रिक बसों में ड्राइवर कंपनी का होगा लेकिन कंडक्टर रोडवेज का ही रहेगा। इन बसों के संचालन के एवज में कंपनी उत्तराखंड रोडवेज को पांच रुपये प्रति किमी के हिसाब से भुगतान करेगी। इन बसों का किराया रोडवेज की वॉल्वो बस के बराबर होगा। यात्री इन बसों में यात्रा करने के लिए रोडवेज की वेबसाइड पर जाकर ऑनलाइन अपनी सीट बुक करा सकते है। इन बसों को चलाने का समय भी रोडवेज द्वारा किया जायेगा। 

रोडवेज के जीएम संचालन दीपक जैन ने बताया कि मुंबई की कंपनी को देहरादून दिल्ली रूट पर अभी पांच इलेक्ट्रिक बसें ट्रायल के तौर पर चलाने की अनुमति दी गई है। यदि तीन महीने का ट्रायल सफल रहता है तो हम इस रूट पर शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेंगे। कंपनी की बसों को चार्जिंग के लिए रोडवेज जगह उपलब्ध करवाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ